Ama

Ama

Did You Know?

Ama theme has private reply feature, that only admins can see.

दूसरे इंटर स्टेट कनेक्टिविटी मार्ग का भी कार्य आरम्भ

दिनांक 17 जुलाई 2020 को जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने हरियाणा को जोडने वाले इंटर स्टेट कनेक्टिविटी के अन्तर्गत बनने वाली भोले के मंदिर से फलैदा होते हुए बागपुर हरियाणा सडक मार्ग का शुभारम्भ किया था, इसी प्रकार आज दिनांक 20 जुलाई 2020 को जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने लंबित इंटर स्टेट कनेक्टिविटी के अन्तर्गत 07 करोड 44 लाख रूपये की धनराशि से बनने वाले झाझर-रबूपुरा-मेंहदीपुर भोले का मंदिर से विधानसभा का दूरस्थ ग्राम मेंहदीपुर खादर (चण्डीगढ) तक मार्ग के चौडीकरण व सुदृढीकरण के कार्य की स्वीकृति कराकर कार्य का शुभारम्भ कराया।

जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ’’मैं जब चुनाव में वोट मांगने के लिए आया था, तब ग्रामीणों की मांग थी कि आजादी के इतने लंबे समय बाद भी हम सडक सुविधाओं से दूर हैं। मेरे लगातार प्रयास के बाद आज इस सडक के लिए प्रदेश सरकार ने इंटर स्टेट कनेक्टिविटी योजना से सडक की स्वीकृति प्रदान की और 02 किलोमीटर से भी अधिक लंबी सडक का निर्माण 07 करोड 44 लाख रूपये में कराया जायेगा, क्योंकि सडके किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए सबसे महत्वपूर्ण होती हैं। इसलिए प्रदेश सरकार ने सडक निर्माण को विशेष प्राथमिकता दी है।’’

Related Post

Leave a Comment